धर्मशाला – राजीव जस्वाल
जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी नरेश पाल गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया की जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कांगड़ा स्थित धर्मशाला द्वारा ’75 वें आजादी के अमृत महोत्सव ‘के उपलक्ष में हिमाचल प्रदेश के धावकों के लिए राज्य स्तरीय नकद पुरस्कार पर आधारित ग्रेट हिमालयन रन / राज्य स्तरीय ओपन मैराथन 2021 – 22 का आयोजन 10 मई 2022 को खेल परिसर धर्मशाला में किया जा रहा है।