शाहपुर – नितिश पठानियां
आज, ग्रासरूट अकादमी द्रम्मण का औपचारिक उद्घाटन समारोह हुआ। इस अवसर पर वॉलीबॉल और कबड्डी मैचों का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल मुकाबला कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल और हारनेरा टीम के बीच हुआ, जिसमें नई हारनेरा टीम विजेता बनी और कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने उपविजेता स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी मैच में गाइड पब्लिक स्कूल और ग्रासरूट अकादमी के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें ग्रासरूट अकादमी की टीम ने जीत हासिल की और गाइड पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि रहे उद्यम सिंह (सेवानिवृत्त डीपीई), विनोद सिंह (द्रम्मण पंचायत उपप्रधान), अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी संतोष कुमार, पारस अवस्थी (अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, शिक्षा सारथी अकादमी शाहपुर) और बादल कौशल (कांगड़ा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक)।
इस शानदार उद्घाटन समारोह में ग्रासरूट अकादमी के प्रबंध निदेशक आशीष मनहास, मुख्य कोच अरजब और सोशल मीडिया सलाहकार विशाल उत्तम ने सभी मुख्य अतिथियों, प्रतिभागियों और अन्य टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया।
इस उद्घाटन ने स्थानीय खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सभी प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ इस कार्यक्रम को यादगार बनाया।