भलाड, शिबू ठाकुर
ग्राम पंचायत भलाड से सत्ता के चाहने वालों का अंबार लग गया है। चुनावी सागर में काफी लोगों ने अपना भाग्य आजमाने की सोची है। इस कड़ी में ग्राम पंचायत भलाड से पंचायती चुनाव के लिए 21लोगो ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं ।
जिसमें प्रधान पद के लिए मंगल सिंह, प्रीतम ,आंजना देवी ,बलवीर , हरपाल सैनी , पूजा देवी, ने दावेदारी पेश की है। वहीं उप-प्रधान पद पर सात लोगों ने अपनी किस्मत पर दाव लगाया हैै। जिनमें सहदेव सिंह, कुशविंदर सिंह ,संध्या देवी ,सुन्दर सिंह, प्रकाश परमार, मनजीत और रशपाल शामिल हैं।
वहीं वार्ड सदस्यों में वार्ड 1 से कमलेश देवी और वीना देवी। वार्ड 2 से प्रभात सिंह। वार्ड 3 से सूरेश और जोगिंदर। वार्ड 4 से निर्मला देवी और सुशविंडर कौर। वार्ड 5 से निशा देवी ने नामांकन दाखिल किया हैं।
वहीं लोग मजाक भरी चुटकी लेते नजर आए हैं। लोग कहते आ रहे की इतने लोगों में किसी का हाल नीटू शटरां बाले ना हो जाए ।