बिलासपुर, सुभाष चंदेल
पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन की आखिरी तारीख में आज ग्राम पंचायत बैहल ओर कौंडावाला से उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए। ग्राम पंचायत बैहल से वंदना कूमारी और ग्राम पंचायत कौंडावाला से राजपाल चौधरी ने अपना नामांकन पत्र प्रधान पद के लिए दाखिल किया।
इसी के साथ पंचायत सदस्यों ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। प्रधान पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी और राजपाल ठाकुर ने कहा है कि यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा और आदर्श पंचायत बनाना उनका मुख्य लक्ष्य होगा और पंचायत के सभी वार्डों में समान रूप से विकास करवाएंगे।