बिलासपुर, सुभाष चंदेल
श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैहल के बस अड्डा- बैंक- बैहल बाजार- राजकीय उच्च विद्यालय बैहल आर्युवेदिक स्वास्थ्य केंद्र -प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र -पंचायत घर -पटवार खाना- मंदिर गैस एजेंसी हरिजन बस्ती में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया ।
क्योंकि इन स्थानों पर आम जनमानस का आना जाना लगा रहता है । प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष और पत्रकार सुभाष चंदेल ने स्थानीय युवाओं की टीम के साथ इस क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया।
उल्लेखनीय है कि यह सेनीटाइजर विधायक श्री रामलाल ठाकुर द्वारा अपने चुनाव क्षेत्र को सैनिटाइज करने की छेडी गई मुहिम के अंतर्गत माननीय विधायक रामलाल ठाकुर ने उपलब्ध कराया था और उन्होंने कहा था कि यह काम बिना किसी राजनीतिक भेदभाव से होना चाहिए और उन्होंने कहा कि कोरोना
महामारी से खुद भी बचे और अपने पड़ोसी को भी बचाएं इस सैनिटाइजेशन अभियान में प्रधान ग्राम पंचायत कोंडावाला प्रदीप ठाकुर सतनाम सिंह सत्तु बाबा हरिदास बिल्ला स्वामी और रवि ने अपना पूरा सहयोग दिया।