बिलासपुर, सुभाष
एक करोड़ 87 लाख रुपये से ग्राम पंचायत बैहना ब्राह्मण के गांव बैहना को बाला से जोड़ने वाले बाला पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण झण्डूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने किया । उन्होंने बताया कि पुल का निर्माण पूर्ण हो चुका है अब केवल बाला गांव की तरफ पुल की रटेनिंग वाल का कार्य अंतिम चरण पर है ।
इसे 10 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा तथा पुल को शीघ्र जनता को समर्पित किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि झण्डूता की दूरी वाया बरोहा लगभग 10 किलोमीटर थी जो कि पुल निर्माण होने से बाया बैहना झण्डूता की दूरी घटकर 5 किलोमीटर रह जायेगी।
इस पुल के निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र की पांच पंचायतों , बाला ,बैहना ब्राह्मणा , ड़ाहड, नखलेहड़ा , दाड़ी भाड़ी के लगभग 5 हजार लोगों को सुविधा मिलेगी । उन्होंने बताया कि यह पुल इस क्षेत्र की प्रगति के लिए अहम भूमिका निभाएगा ।
उन्होंने बताया कि गांव बाला तथा देहलवीं के लोगों की इस पुल की मांग काफी पहले से थी जिसे उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया है । इस पुल के लिए प्राथमिकता के आधार पर बजट की स्वीकृति करवाई ।
उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में गोविंद सागर झील का जल स्तर बढ़ने से बाला पुल के स्थान पर 6 महीने गोविंद सागर झील का पानी रहता था । जिससे कि गांव बाला और साथ मे लगती पंचायतों के लोगों को समस्या सामना करना पड़ता था । बाला पुल के बन जाने से स्कूल ,कॉलेज के बच्चों तथा स्थानीय लोगों को बेहतर आने जाने सुविधा मिलेगी ।
बाला गांव में बाबा नाहर सिंह की मूर्ति स्थापना एवं मंदिर अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजा पाठ करने के बाद विधिवत मूर्ति की प्रतिष्ठा की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक जीत राम कटवाल ने शिरकत की और हवन पूजा पाठ तथा मूर्ति स्थापना एवं मंदिर का अनावरण किया।
इस अवसर पर मीडिया प्रभारी पी आर सँख्यान , भाजपा मण्डल आई टी सेल से दिनेश शर्मा तथा यशपाल चंदेल उपस्थित थे ।