कोटला,स्वयम–
ग्राम पंचायत बाड़ा सोलधा में बेसहारा पशुओ के द्वारा फसलों की तवाही करने का समाधान बाड़ा सोलधा गांव के नवनिर्वाचित सदस्यों द्वारा कर दिया गया है । बेसहारा पशुओ को लेकर वाडा गांव में अविनाश गोस्वामी द्वारा बनाई गई गौशाला में भेज दिया गया है । गौशाला में लगभग 45 पशु है । भाली वार्ड नंबर 3 से नवनिर्वाचित वार्ड पंच सुरेश वर्मा ने गौशाला का दौरा किया । और उन्होंने अपनी तरफ से 2000 रुपये भेंट किए ।
गौशाला अविनाश गोस्वामी के परिवार द्वारा बनाई गई गौशाला में बेसहारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने से इन पशुओं का खाने का चारा आदि का खर्च बहुत बढ़ रहा है । और लोगों से यही अपील है कि जितना हो सके अपनी तरह से दान करे ताकि गौशाला में काम कर रहे समाज सेवियो को तकलीफ का सामना ना करना पड़े । सुरेश वर्मा ने कहा कि गौ सेवा हमारा धर्म है और हम नही चाहते की ये सारा खर्च गोस्वामी परिवार के सदस्य ही उठाए ।
हमें भी अपने धर्म का पालन करते हुए आप सभी ग्राम पंचायत भाली के गाव वासियों से अपील है कि जितना हो सके अपनी तरफ से सहायता करे ताकि इस गौशाला में बेसहारा पशुओं की अच्छी देखभाल हो सके।