व्यूरो, रिपोर्ट
उपमंडल झंडुत्ता के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलघाड़ के गांव धराड़ में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा झंडुत्ता द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया या शिविर नाबार्ड के सौजन्य से आर बी आई के वित्तीय साक्षरता सप्ताह को मनाने के लिए आयोजित किया गया शिविर में सहायक प्रबंधक नितेश धूलिया ने लोगों को केवल पंजीकृत संस्थाओं से ऋण लेने व जिम्मेदारी के साथ ऋण का इस्तेमाल करने तथा समय से ऋण भुगतान के फायदों से अवगत कराया साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के सुझाव भी दिए।
शिविर में हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक से नरेश कुमार मुस्ताक मोहब्बत ग्राम पंचायत बलघाड़ प्रधान सुरेंद्र कुमार उप प्रधान अजय कुमार पंचायत सदस्य कैलाश अवतार विशाल कुमार गोदावरी नंदलाल श्रवण कुमार जगदीश वर्मा रमेश चंद्र रणजीत सिंह मौजूद रहे।