व्यूरो रिपोर्ट
आज ग्राम पंचायत पलासला द्वारा योगा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत पलासला के प्रधान जगतराम संख्यान ने की। उन्होंने योगा के हमारे जीवन में कितने महत्वपूर्ण लाभ हैं ।के बारे में युवाओं को जागरूक किया। और उनसे आह्वान किया कि प्रतिदिन योगा करें और अपने जीवन में इसे सुचारू रूप से चलाएं इस मौके पर पलासला पचायत के उपप्रधान पुष्पराज ममता कुमारी अभिषेक व 25 युवाओं ने भाग लिया।