रैत/नेरटी, अँशुल दीक्षित
जैसा की आज कल प्रदेश में पंचायत राज की चुनावी प्रक्रिया चल रही हैं और आज नामांकन भरने का अंतिम दिन था । वहीं ग्राम पंचायत नेरटी में भी ग्राम प्रधान के लिए 9 लोगो ने आवेदन कियाा।
जिसमे सुदेश कुमारी,संतोष कुमारी, किरण चौधरी ,वीन्ता देवी, मंजु लता, निशा देवी,रजनी कुमारी, ज्योति ,स्नेह लता हैं।सही दूसरी तरफ उपप्रधान पद के लिए नंदन शर्मा, पंकज सिंह,संजीव कुमार, रीटा देवी , शेर सिंह, रणजीत सिंह, अश्वनी कुमार ,कपिल देव हैं। देखने की बात ये है की इनमें से कौन सा अपना नाम बापिस लेता हैं और कोन अपना नाम बापिस नहीं लेता हैं।
पूर्व प्रधान ने भरा उपप्रधान के लिए नामांकन
वहीं इस बार जो पूर्व प्रधान थे उन्होंने इस बार उपप्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी जताई हैं। इस बार जनता क्या उन्हें आशीर्वाद देगी या नहीं। ये गर्भ में छुपा रहस्य है जोकि चुनाबों के परिणाम आने पर ही स्पष्ट हो पाएगा।