महिंद्र सिंह/बग्गा-कुठेड़/
ग्राम पंचायत जांगल प्रधान श्री मदन सिंह राणा द्वारा 26 जनवरी के उपलक्ष पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रीय गान गाया गया । इस मौके पर सम्पूर्ण पंचायत सदस्य मौजूद रहे ।
साथ ही इस उपलक्ष पर युवा क्लव बग्गा द्वारा पंचायत जांगल के सौजन्य से बग्गा में बॉलीबॉल टूर्नामेंट करवाया गया । जिसमें फाइनल मैच सोलधा टीम और बग्गा टीम के बीच हुआ । जिसमे सोलधा को टीम विजय रही । ईनाम के तौर पर दोनों टीमों को ग्राम पंचायत जांगल के प्रधान मदन सिंह राणा ने 1100 -1100 रुपये वितरित किये । और उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधित किया ।
इस मौके पर जांगल के प्रधान मदन सिंह राणा,उप प्रधान योगेश कुमार, युवा क्लव प्रधान बलबिंद्र सिंह राणा और समस्त युवा क्लव बग्गा के सदस्य उपस्थित रहे ।