एसडीएम भटियात सुनील कुमार ने कहा कि मौके पर आपदा से निपटने के लिए कड़ी का काम करेंगे, आपदा प्रबंधन को लेकर पंचायत बनेट, ककीरा, होबार, नैनीखड्ड, मनहुता धुलारा, टुडी व काहरी के ब्लटियर भाग ले रहें हैं।
भटियात/चम्बा – भूषण गुरुंग
भटियात मुख्यालय के पंचायत समिति भवन चुवाडी में 14से 18 मार्च आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन। प्रशिक्षण शिविर में पंचायत बनेट, ककीरा, होबार, नैनीखड्ड, मनहुता धुलारा, टुडी व काहरी के ब्लटियर भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फायर ब्रिगेड कमांडर जोगिंदर सिंह ने कहा कि , अग्निकांड जैसी आपदाओं से भी समय-समय पर लोग प्रभावित होते रहते हैं। इन आपदा संबंध में जागरूकता फैलाकर आपदा जोखिम न्यूनीकरण के समुचित प्रबंधन में सहयोग करने की अपील की।
शिविर में प्राकृतिक आपदाओं तथा मानव जनित आपदाओं की सामान्य जानकारी देते हुए ।इससे सुरक्षा एवं उपाय के संबंध में विस्तार से बताया। एसडीएम भटियात सुनील कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर पर ब्लटियर को चयनित किया गया है । जो कि मौके पर आपदा से निपटने के लिए कड़ी का काम करेंगे।
इस दौरान प्रशिक्षण का उपयोग कर सकते हैं ।और जानमाल का नुकसान को बचाने में अहम भूमिका निभाएंगे। शिविर में क्षेत्र की आठ पंचायतों के 120 वालंटियर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उनको यात्रा भत्ता खाने व रहने का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया गया है।