हड़ताल के चलते मनरेगा भुकतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बचत खाता, जमा निकासी का कार्य और डाक सेवाओं का आदान-प्रदान नहीं हो रहा है।
हिमखबर डेस्क
ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी है। ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल के चलते कुल्लू जिला की 95 शाखाओं में कामकाज ठप हो गया है। हड़ताल के चलते मनरेगा भुकतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बचत खाता, जमा निकासी का कार्य और डाक सेवाओं का आदान-प्रदान नहीं हो रहा है।
जिला कुल्लू ग्रामीण डाक सेवक संघ के अध्यक्ष सुजिंद्र सिंह ने कहा कि इससे पहले भी कई बार सरकार के समक्ष इन मांगों को रखा गया। लेकिन सरकार की ओर से उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया।
ऐसे में अब सभी डाक सेवक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए। जब तक उनकी मांगें पूरा नहीं होतीं तब तक कार्य को बंद रखेंगे। शुक्रवार को कुल्लू में रोड शो होगा।
वहीं, चंबा में भी ग्रामीण डाक सेवको ने शहर में अपनी मांगों को लेकर रैली निकाल अपना रोष प्रकट किया। रैली पूरे शहर का चक्कर काटने के बाद उपायुक्त कार्यालय चंबा पहुंची। रैली के दौरान ग्रामीण डाक सेवकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ खूब हो हल्ला बोला।

