गोहर – अजय सूर्या
गैस की एक महीने से गोहर क्षेत्र में भारी कमी के खिलाफ उप मण्डला अधिकारी को जिला इंटक कार्यकारिणी अध्यक्ष दिनेश कुमार की अध्यक्षता में ज्ञापन दिया गया।
जिस में जिला कांग्रेस महासचिव लाभ चन्द शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता नानक चन्द (पूर्व प्रधान नासा पंचायत), भादर सिंह (बीडीसी सदस्य खंड गोहर) संतोष कुमार ने भी भाग लिया।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने से गोहर न्योरी, स्यांज और आस-पास के गांव में गैस की सप्लाई नही आ रही है। जिस वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उपमंडला अधिकारी गोहर से इंटक कार्यकारणी अध्यक्ष जिला मंडी ने निवेदन किया कि गैस एजेंसी को गैस सप्लाई सुचारु रूप से चलाने बारे सख्त निर्देश दें। जिससे आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े।