गोविंद सागर तथा पोंग जलाशय की तर्ज पर विकसित होगा वोटिंग पॉइंट तलेरु– केवल सिंह पठानियां

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गुरुंग

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य सचेतक एवं सामान्य विकास समिति के अध्यक्ष केवल सिंह पठानियां ने कहा कि चंबा जिला के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी के समीप स्थित वोटिंग पॉइंट तलेरु को गोविंद सागर तथा पोंग जलाशय की तर्ज पर वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए विकसित किया जाएगा। वह आज वोटिंग पॉइंट तलेरु में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।

केवल सिंह पठानियां ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य सरकार प्रदेश के समान और संतुलित विकास को सुनिश्चित बना रही है। राज्य सरकार जल संसाधनों तथा विद्युत परियोजनाओं से प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।

उन्होंने बताया कि गत दोनों शिमला में हुई सामान्य विकास समिति की बैठक के दौरान चंबा जिला से संबंधित दो मद चर्चा में आए थे। इनमें वर्ष 2022 के दौरान 4 करोड़ की धनराशि से निर्मित हुए हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के भलेई स्थित होटल का संचालन तथा वोटिंग पॉइंट तलेरु से संबंधित विषय शामिल थे।

उन्होंने कहा कि इन दोनों स्थलों का निरीक्षण करने के पश्चात अब आगामी बैठक में भलेई स्थित होटल का संचालन पर्यटन विकास निगम से करवाने तथा वोटिंग पॉइंट तलेरु को सोसाइटी मोड़ के माध्यम से गोविंद सागर तथा पोंग जलाशय की तर्ज पर शिकारा, क्रूज इत्यादि सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

केवल सिंह पठानियां ने यह भी कहा कि तत्कालीन उपायुक्त देवेश गुप्ता द्वारा वोटिंग पॉइंट सोसाइटी के लिए तैयार किए गए समझौता ज्ञापन में सभी आवश्यक प्रावधानों को सुनिश्चित बनाया गया था जो किसी भी क्षेत्र में प्राकृतिक संसाधनों एवं स्थानीय लोगों के हित में आवश्यक रहते हैं। उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया को इससे पहले स्थानीय उप प्रधान सुभाष कुमार ने शाल-टोपी भेंट कर सम्मानित भी किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर अध्यक्ष भलेई माता मंदिर प्रबंधन कमेटी कमल ठाकुर, एसडीएम सलूनी चंद्रवीर सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, कृषि उपनिदेशक भूपेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक आत्मा ओम प्रकाश साहित् वॉटर स्पोर्ट्स सोसाइटी के सदस्य उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...