ककीरा- भूषण गुरूंग
आज गोरखा समुदाय के लोगो द्वारा रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही घरो में पूजा अर्चना के बाद बहने अपने भाईयो की कलाइयों में राखी बांधती नज़र आई। राखी बांधने के लिए बहन देश के किसी भी कोने मे हो खींची चली आती है।
वही भाई लोगो को भी इस त्यौहार के लिये बहनों का साल भर का इंतज़ार करना पड़ता है। वही भाई लोग बहनों को राखी के त्यौहार के लिए अपने घरों में आने का न्यौता देते है।
वही राखी के इस पवित्र त्यौहार के लिए भाई लोग अपने बहनों के लिए अच्छे अच्छे तोहफा देते है।ओर बहने भाइयो के लंबी उम्र और उनकी रक्षा के लिए उनके कलाइयों में राखी बांधते है।और रक्षा बंधन के अगले दिन अपने घरों में खुशी खुशी लौट जाते है।