गोमांस खाने के शक में युवक की पीट पीटकर हत्या, पांच गिरफ्तार
हिमखबर डेस्क
हरियाणा के चरखी दादरी जिला में एक प्रवासी युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां गोरक्षक दल के सद्स्यों ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले साबिर की गोमांस खाने के संदेह में पीट पीटकर हत्या कर दी। मामपीट के यह घटना बीते 27 अगस्त को पेश आई है।
वहीं, पुलिस ने अब इस मामले में गोरक्षक दल के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अभिषेक, मोहित, रविंदर, कमलजीत और साहिल के तौर पर हुई है। घटना की पुष्टि करते हुए विरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोरक्षक दल के आरोपी सदस्यों ने मजदूर को गोमांस खाने के संदेश हमें बुरी तरह से पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि साबिर मलिक चरखी दादरी जिले के बांद्रा गांव के पास एक झुग्गी में रहता था और आजीविका के लिए कचरा और कूड़ा इकट्ठा करता था। आरियों ने उसे खाली प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने एक दुकान पर बुलाया था और बाद में उसकी बुरी तरह से पिटाई की।
मारपीट के दौरान जब कुछ लोगों ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी मलिक को दूसरी जगह ले गए और वहां उसे फिर से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य किशोरों को भी पकड़ा है।