हिमखबर डेस्क
हिमाचल प्रदेश में बरसात की आपदा के बीच आग की बड़ी घटना हुई है। जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के जल्लुग्रा गांव में सुबह करीब पांच बजे आग लगने से एक परिवार के पांच लोग झुलस गए। जिनका कल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे में दो माह का मासूम भी झुलस गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है। जानकारी के मुताबिक जल्लुग्रा में एग्रीकल्चर सर्विस सोसायटी के किराये के एक कमरे में नेपाली परिवार के पांच सदस्य रहते थे। अचानक सिलेंडर लीक होने से गैस ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से भड़की कि परिवार के किसी भी सदस्य को संभलने का मौका नहीं मिला।
दो माह का मासूम भी झुलसा
इस कमरे में नेपाली विकास वोहरा बहादुर उनकी पत्नी कमला वोहरा अपने तीन बच्चों 10 वर्षीय मनीषा, छह वर्षीय जानिशा तथा दो माह का नवजात शिशु महेश रहते हैं। इस घटना में नेपाली मूल के पति, पत्नी और तीनों बच्चे झुलसकर घायल हो गए।
कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन पांचों घायल
आसपास के लोग तुरंत एकत्र हुए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को कमरे से बाहर निकाल लिया था। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया। जिनका कल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक के बोल
पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जरी पुलिस चौकी में इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।