गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में हुई गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

--Advertisement--

नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर

गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ में स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार और निर्देशिका किरण लता वैद्य की अध्यक्षता में गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। इस अंतरसदनीय प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी से बारहवीं तक के बच्चों ने अपने-अपने हाउस की तरफ से बढ़-चढ़कर भाग लिया।

  • आजाद सदन से जूनियर वर्ग में आरव, अंशिका, संगम, मनीषा तथा सीनियर वर्ग से स्पर्श, दर्पण, अभिनव, जतिन प्रतिभागी थे।
  • नेहरू सदन से अनमोल राणा, अथर्व कश्यप, सायूरी, रिशिका तथा सीनियर वर्ग से अंशिका, अरनव राणा, अभिनव सिंह गुलेरिया, अक्षक थे।
  • शिवाजी सदन से अर्नब सग्गी, अभिया, प्रकृति, विनायक तथा सीनियर वर्ग से नक्श, अभिनंदन, नैतिक, ऋषभ थे।
  • टैगोर सदन से जूनियर वर्ग में शिवन्या, राघव, गरिमा, अमृता तथा सीनियर वर्ग से नंदीश, कृत, समृद्धि, अनमोल प्रतिभागी थे।

जिसमें सीनियर वर्ग में टैगोर सदन प्रथम, द्वितीय आजाद, तृतीय स्थान पर शिवाजी हाउस रहा। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर नेहरू, द्वितीय स्थान पर टैगोर, तृतीय स्थान पर आजाद और चौथे स्थान पर शिवाजी हाउस रहा। दोनों वर्गों की प्रतियोगिताओं के समग्र प्रदर्शन में टैगोर सदन प्रथम, दवितीय आजाद और नेहरू सदन तथा तृतीय स्थान पर शिवाजी सदन रहा।

स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि क्विज कंपटीशन भी एक प्रकार का दिमागी खेल है जिसमें खिलाड़ी सवालों के सही उत्तर देने का प्रयास करते हैं। क्विज एक प्रकार का संक्षिप्त मूल्यांकन भी है परीक्षा के अलावा ऐसी गतिविधियों से भी ज्ञान, योग्यता तथा कौशल वृद्धि की परख की जाती है।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा, उप प्रधानाचार्या श्वेता वैद्य व अन्य अध्यापक गण भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत

हिमखबर डेस्क  महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित...

कुदरत पर भारी पड़ी आस्था, भारी बर्फबारी के बीच देवता की पालकी उठाकर 12 KM पैदल चले भक्त

मंडी - हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश को यूं ही देवभूमि...

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा खेरा लाणा” हुआ रिलीज़

लोक गायक नवीन वशिष्ठ का नया शिव भजन “शिवा...