मनु पाल :- नगरोटा सूरियां
गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल के प्रबंधक डॉ गुलशन वैद जी ने ध्वजारोहण किया स्कूल के महानिदेशक डॉ गुलशन जी ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों, समस्त इलाका वासियों तथा स्कूल के स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी I
उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां करोड़ों लोग विभिन्न धर्म, परंपरा, और संस्कृति के एक साथ रहते है और स्वतंत्रता दिवस के इस उत्सव को पूरी खुशी के साथ मनाते हैं। इस दिन, भारतीय होने के नाते, हमें गर्व करना चाहिये और ये वादा करना चाहिये कि हम किसी भी प्रकार के आक्रमण या अपमान से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिये सदा देशभक्ति से पूर्णं और ईंमानदार रहेंगे।
हमें कल के भारत के अत्यधिक जिम्मेदार और अच्छी तरह से शिक्षित नागरिक होने की शपथ लेनी चाहिए। हमें ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और इस लोकतांत्रिक राष्ट्र का सफलतापूर्वक नेतृत्व करना चाहिए। भारत ने अपनी आजादी के बाद से अभूतपूर्व विकास किया है। भारत ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धि देखी है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ हासिल किया जाना बाकी है।
अब हमारी अगली पीढ़ियों के लिए कुछ महान करने की विरासत को जारी रखने की बारी है। और हम इसे बनाएंगे।
यह जानकारी स्कूल के पीजीटी साइंस मनीष पॉल एवं कंप्यूटर शिक्षक सह तकनीकी कंप्यूटर संजीव गुलेरिया जी ने साझा की I”ना पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं। सभी हिंदुस्तानियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।”
स्कूल के समस्तअध्यापकों व अभिभावकों के दिशा निर्देशअनुसार स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर पर :- युवान मिताभी साक्षत शिवाय साक्षी अरब विराज अक्षिता ज्ञान करीबी अंशिका सारिका स्वास्तिक रिद्धिम रंजना अमीषा अनुज आदि ने विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं मे ऑनलाइन भाग लिया।