गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां में मनाया गया ब्रदर्स डे

--Advertisement--

मनु पाल :- नगरोटा सूरियां

गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां स्कूल के महानिदेशक डॉ गुलशन जी ने ब्रदर्स डे के उपलक्ष पर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों, समस्त इलाका वासियों तथा स्कूल के स्टाफ को ब्रदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी I उन्होंने कहा कि वैसे तो जिंदगी में हर रिश्ता बेहद खास और अनमोल होता है, लेकिन भाई का रिश्ता एक ऐसा होता है जिसमें ढेर सार प्यार, दुलार और कुछ खट्ठी-मीठी नोंकझोक छिपी रहती है।

बड़ा भाई एक पिता की तरह साया बनकर अपने छोटे भाई-बहनों की रक्षा करता है और उनकी सारी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करता है, तो छोटा भाई एवं बहन अक्सर अपने बड़े भाई को खुश रखने की कोशिश में लगे रहते हैं, इस तरह यह प्यार भरा रिश्ता सबसे सबसे अलग सा होता है। इस उपलक्ष पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा जी ने कहा कि जाहिर है कि जब पूरी दुनिया में कोई भी आपका साथ नहीं देता, उस दौरान भाई ही एक ऐसा होता है, जो हर मुसीबत में साथ देने को तैयार रहता है।

दुनिया में वे लोग बेहद खुशनसीब होते हैं, जिन्हें भाई का प्यार एवं दुलार नसीब होता है, क्योंकि भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता है। इसलिए हमें भाईयों से अपने रिश्ते को मजबूत करने की कोशिश करनी चाहिए और इस रिश्ते में प्यार एवं मिठास घोलने की कोशिश करनी चाहिए।

यह जानकारी स्कूल के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता मनीष पॉल ने साझा की I”“भाई का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो कोई गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं पर भाई बहन का प्यार कम नहीं होता।””

अध्यापकों व अभिभावकों के दिशा निर्देशअनुसार ब्रदर्स डे के उपलक्ष पर स्कूल के विद्यार्थियों:- शिवाय विशिष्ट मिताभी युवान रंजना अमीषा सोनाक्षीअंशिका सना रिदम सारांश निष्कर्ष अंशिका गुलेरिया सिमरन ठाकुर अभिषेक सिंह अंशिका सूर्यांश आदि ने विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन भाग लिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...