नगरोटा सूरियां, मनीष पॉल
गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां स्कूल के प्रिंसिपल अनुराग शर्मा जी ने पृथ्वी दिवसके उपलक्ष पर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों, समस्त इलाका वासियों तथा स्कूल के स्टाफ को पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी l पृथ्वी दिवस 2021 के लिए थीम है- हमारी पृथ्वी को पुनर्स्थापित करें।
कई शहर पृथ्वी दिवस को पृथ्वी सप्ताह के रूप में पूरे सप्ताह के लिए मनाते हैं, आमतौर पर 16 अप्रैल से शुरू करके 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के दिन इसे समाप्त किया जाता है।उन्होंने कहा कि अगर आप भी पृथ्वी दिवस मनाना और विषय पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग देना चाहते है तो निम्न गतिविधियों को अपनाकर इसे मना सकतें है –
आप बेहद ही छोटे स्तर पर कुछ पेड़ लगाकर अपने आस पास के वातावरण को सुंदर बनाने के साथ साथ, पक्षियों को आवास और भोजन प्रदान कर सकते है. इसी के साथ साथ इसके द्वारा मिट्टी के होने वाले कटाव को रोकने में भी मदत मिलेगी और यह पृथ्वी दिवस मनाने का एक बेहद ही सरल और कारगर तरीका साबित होगा.
आप अपने यहाँ एक रिसाइक्लिंग पार्टी भी ओर्गेनाइस कर सकते है जिसमें आप अपने फ्रेंडस को वेस्ट मटेरियल पर रिसाइक्लिंग की प्रोसैस के द्वारा एक नया आइटम बनाकर लाने के लिए भी कह सकते है और सबसे बेहतर आइटम को इनाम देकर उन्हे प्रोत्साहित भी कर सकते है.
आप कुछ लोगों का समूह बनाकर किसी पार्क, बीच, नदी का किनारा या किसी लोकल एरिया को साफ करने का अभियान भी चला सकते है.
अध्यापकों व अभिभावकों के दिशा निर्देश अनुसार पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर स्कूल के विद्यार्थियों:- शौर्य शिवाय रंजना अमीषा सिमरन रिदम अंशिका तन्वी सोनाक्षी कृष रोहित सारांश सूर्यांश धीमान अभिषेक सिंह तन्वी अंशिका गुलेरिया कृतिका आशिमा महक सुहानी तनीषा ऋषि इकबाल आकांक्षा पुनीत नवनीत विवेक अंशु विवेक दीक्षांत हर्ष अनुज साइना वंशिका सलोनी शुभम अंकित अधिकांश आदित्य श्रुति आंचल अंकिता रिदम निखिल आदि ने विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन भाग लिया।