गेम खेलने की लत में लुटा दिए 60 हजार रुपये, पैसों की भरपाई के लिए बुजुर्ग से छीना 50 हजार, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ।
जोगेंद्रनगर/मंडी – अजय सूर्या
मोबाइल फोन पर गेम खेलने की लत ने कॉलेज के एक छात्र को हवालात में पहुंचा दिया। वह स्वजन के 60,000 रुपये गेम खेलने के चक्कर में लुटा चुका है। स्वजन की खून पसीने की कमाई इस खेल में लुटा देने के बाद छात्र ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।
विकास खंड चौंतड़ा के एक गांव से संबंध रखने वाला 20 वर्षीय युवक जोगेंद्रनगर कॉलेज का छात्र है। उसे मोबाइल फोन पर गेम खेलने की लत इस कदर लग गई कि उसने एक बुजुर्ग से 50,000 रुपये छीन लिए। परिवार के एक सदस्य के 10,000 रुपये भी वह इस खेल में लुटा बैठा है। थाना जोगेंद्रनगर में दर्ज चोरी के एक मामले में गिरफ्तार उक्त युवक अब अपने सारे राज खोल रहा है।
जानकारी के अनुसार जोगेंद्रनगर उपमंडल के भराड़ू में बीते दिनों एक बुजुर्ग से 50,000 रुपये छीनने का मामला थाना जोगेंद्रनगर में दर्ज हुआ था। घटनास्थल पर पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब एक संदिग्ध युवक की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई।
पुलिस को भी इस मामले को सुलझाने में सफलता मिली है। पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे जब सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। युवक ने पुलिस को बताया कि उसे मोबाइल फोन पर गेम खेलने की लत पड़ गई थी। उसने जब दादी से लिए 10,000 रुपये इस खेल में लुटाए तो इसकी भरपाई को लेकर वह तनाव में चला गया।
एएसआइ पंकज के बोल
मामले की जांच कर रहे एएसआइ पंकज ने बताया कि पैसे की भरपाई करने के लिए जब उसे कोई और रास्ता नहीं दिखा तो उसने बुजुर्ग के ही 50,000 रुपये चुरा लिए। चोरी के मामले में गिरफ्तार छात्र से पूछताछ की जा रही है। छात्र को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया है।