गुस्साए ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे तक रोके क्रशर से लदे ट्रक

--Advertisement--

उपप्रधान और वार्ड सदस्य की मौजूदगी में बाशिंदों ने एकजुट होकर कोटला-बडेड मार्ग किया बंद, नहीं गुजरने दिए ट्रक

ज्वाली – अनिल छांगु

विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन ग्राम पंचायत कोटला के वार्ड एक के बाशिंदों ने उपप्रधान मंगल सिंह व वार्ड सदस्य सुमन बाला के नेतृत्व में कोटला-बडेड मार्ग को एकजुट होकर बंद कर दिया तथा इस मार्ग से गुजर रहे ओवरलोडिड क्रशर से लदे ट्रकों को गुजरने नहीं दिया। गांववासियों ने करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग को बंद रखा।

गांववासियों ने कहा कि इस मार्ग को क्रशर से लदे ओवरलोडिड ट्रक खराब कर रहे हैं। ओवरलोडिड ट्रकों की मार से मार्ग की हालत खड्ड बन गई है, जिस कारण मार्ग पर पैदल चलना दुश्वार हो गया है।

उपप्रधान मंगल सिंह, वार्ड सदस्य सुमन बाला, महिला मंडल प्रधान रमा देवी सहित गांववासियों दर्शन कुमार, राजिंदर कुमार, रविंद्र सिंह, सुमन शर्मा इत्यादि ने कहा कि करीब डेढ़ वर्ष पहले पूर्व भाजपा विधायक अर्जुन सिंह ने इस मार्ग का उद्घाटन किया था, जो कि उखड़ चुका है।

हालांकि आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार इस मार्ग से ओवरलोडिड वाहनों का गुजरना प्रतिबंधित है, लेकिन फिर भी ओवरलोडिड ट्रक गुजर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग इन ट्रकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता है।

गांववासियों ने कहा कि अगर 31 जुलाई तक मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया तो पहली अगस्त को समस्त गांववासी फिर से मार्ग को बंद करेंगे तथा प्रशासन व विभागीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार के कार्यक्रमों का भी वहिष्कार करेंगे।

इस बारे में लोक निर्माण विभाग कोटला के सहायक अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि मार्ग को क्रशर के ओवरलोडिड ट्रक खराब करते हैं। विभाग द्वारा मार्ग को समय-समय पर दुरुस्त किया जाता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...