नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
आज ग्राम पंचायत गुलेर देहरा विधानसभा क्षेत्र (ब्लॉक नगरोटा सुरियाँ) में देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व क़ुर्बान कर देने बाले शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु,शहीद सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर उनके अविस्मर्णिय बलिदान के लिए उन्हें श्रधांजलि अर्पित की गई।
एडवोकेट शिवेन्द्र सैनी ने शहीदों के जीवनी के वारे में उपस्तिथ जनता को सम्बोधित किया और कहा कि इन्ही शहीदों के कारण आज हमें आज़ादी मिली है।
अपनी ज़वानी बलिदानी कर हमें नया जीवन देने में इनकी बहुत बड़ी भूमिका है और साथ में स्थानीय निवासी नवीन शर्मा और शोभा सिंह ने कविताओं के माध्यम से शहीदों के बारे में लोगों को अवगत करवाया।
ये रहे उपस्थित
इस मौक़े पर ग्राम पंचायत प्रधान, उप-प्रधान, वार्ड सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएँ और युवा साथी उपस्थित रहे।