चम्बा – भूषण गूरूंग
गुरु रविदास महासभा के बैनर तले संत श्रीरोमणी श्री गुरु रविदास जी महाराज के 646 वें प्रकाशोत्सव पर आज भटियात ब्लॉक स्तर पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारम्भ गाँव छलाडा़ से हुआ। जो दरमनाला धुलारा, गरनोटा, टुणडी, समोट से हो कर डैण्ठा में समापन हुआ।
शोभा यात्रा में संगत ने सतगुर की वाणी पर शब्द किर्तन किया। गाँव छलाडा़ पंचायत प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर इस शौभा यात्रा का शुभारंभ किया।
ये रहे उपस्थित
इस शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान कुलदीप सिंह, उप प्रधान शमशेर राणा और हिमाचल प्रदेश गुरु रविदास महासभा के जिला अध्यक्ष जगदीश चन्द्रा, जिला सचिव मनोज चन्द्रा, ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश, व छलाडा़ इकाई अध्यक्ष रविन्द्र भाटिया, उपाध्यक्ष रीम्पु, सचिव राहुल गोरा और अन्य सदस्य और सारी संगत उपस्थित रहे।