नूरपुर, देवांश राजपूत
नूरपुर के वाणी में संत गुरु रविदास 644 जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई ।यह शोभायात्रा वाणी में बने संत गुरु रविदास जी के मन्दिर से गुजरा का तालाब में संपन्न हुई।शोभा यात्रा नूरपुर के नागनी,नूरपुर, जसूर से होती हई भलेटा गुजरा का तालाब पहुँची।कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में ज्ञान चंद ने शिरकत की ओर कार्यक्रम का समापन ज़िला परिषद जगदीश बग्गा ने किया।
कार्यक्रम में श्री श्री 108 स्वामी श्री गुरदीप गिरी महाराज जी ने आए हुए श्रदालुओं में प्रकाश डाला।ज़िला परिषद जगदीश बग्गा ने लंगर के शेड्ढ निर्माण के लिए 3 लाख रुपये व स्टेज के लिए 2 लाख रुपये ज़िला परिषद फंड से देने की घोषणा की।वही समाजसेवी जेडी ठाकुर ने अपनी ओर से गुरु रविदास महासभा नूरपुर को 21 हज़ार रुपये भेंट स्वरुप दिए।
वीओ-गुरदीप गिरी महाराज जी ने प्रकाश डालते हुए कहा कि आज संत गुरु रविदास की 644 जयंती को मनाया जा रहा है।गुरदीप जी महाराज जी ने कहा कि हमे जातिपाती भेदभाव को मिटाकर इकट्ठे रहना चाहिए।
स्वामी गुरदीप गिरी महाराज जी ने श्रद्धालुओं से कहा कि मैं चाहूंगा कि बाबा जी की शिक्षा, उपदेशों पर सभी लोग अनुसरण करें उनके द्वारा वताए रास्तों पर चले और जातिपाती से उठकर समाज में संदेश दे।सभी को नशे से दूर रहना चाहिए।कन्या भ्रूण हत्या बन्द होनी चाहिए।
इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया।