ज्वालामुखी – ज्योति शर्मा
गुरु पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य पर आज हर साल की तरह इस साल भी रमणी धाम आश्रम कथोग ज्वालामुखी में गुरु और शिष्यों का मिलन हुआ l
देश के कोने-कोने से आए शिक्षकों ने अपने गुरु परम पूजनीय स्वामी अकशोभया नंद जी महाराज के चरणों में शीश नवाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया l
आज रमणी धाम आश्रम में चंडी का जाप और पाठ हुआ विशाल हवन में सैकड़ों लोगों पूर्ण आहुति डालकर आशीर्वाद प्राप्त किया l इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया l जिसमें भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया l
परम पूजनीय गुरु जी महाराज ने अपने शिष्यों को आशीर्वाद दिया और इस मौके पर भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ l शिष्यों ने अपने गुरु को फल मिठाई और अन्य उपहार भेंट किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया l
दूर-दूर से लोग इस मौके पर गुरु शिष्य के मिलन की अनूठी परंपरा को देखने के लिए यहां आए हुए थे l सभी ने चूड़ी वाले बाबा जी महाराज की प्रतिमा के आगे माथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया l
माता बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त किया जलेश्वर महादेव शंकर का आशीर्वाद प्राप्त किया l