लंज – निजी संवाददाता
गुरुकुल कोचिंग अकादमी लंज में अग्नीवीर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे सात छात्रों ने अग्नीवीर परीक्षा पास कर ली है। गुरुकुल कोचिंग अकादमी के संचालक ऋषभ ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए सभी प्रशिक्षुओं व स्टाफ को बधाई दी है। इस मौके पर अग्निवीर भर्ती हुए युवाओं ने अकादमी पहुंच कर संचालक ऋषभ ठाकुर व स्टाफ को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

ऋषभ ठाकुर ने बताया कि अंशुल कुमार, रोहित कुमार, आयुष (नगरोटा), राहुल चौधरी, विवेक कुमार, फिरोज खान, राजकुमार अग्निवीर में भर्ती हो गए है और रिधम मेहरा ने JBT परीक्षा पास की। उन्होंने चयनित हुए सभी प्रशिक्षुओं व उनके माता पिता को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

उन्होंने कहा कि गुरुकुल कोचिंग अकादमी लंज का मुख्य उद्देश्य युवाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करवाने संग अच्छा मार्गदर्शन करना है। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन सही मार्गदर्शन न होने के कारण अधिकतर युवा पीछे रह जाते है तथा उनकी अकादमी उसी कमी को पूरा करने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनकी अकादमी से कई प्रशिक्षु सेना, अग्निवीर, एयरफोर्स, नेवी में भर्ती हो चुके है। उन्होंने बताया कि इस अकादमी में प्रतियोगी नीट, जेईई, नवोदय, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले दर्जनों युवा तथा कई बच्चों का चयन इनमे हो चुका है।

