गुगलाडा में पांच दिवसीय रॉयल इलेवन क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

--Advertisement--

ज्वाली – अनिल छांगु

ग्राम पंचायत गुगलाडा के क्रिकेट मैदान में पांच दिवसीय रॉयल इलेवन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ जिसमें ग्राम पंचायत भलूँ के उपप्रधान कवि ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

मुख्यातिथि कवि ठाकुर का खेल मैदान में पहुंचने पर आयोजक काका, पंकज कुमार व रोहित ठाकुर सहित टीमों के खिलाड़ियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

मुख्यातिथि कवि ठाकुर ने रिबन काटकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। उन्होंने टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया।

प्रतियोगिता के आयोजक काका, पंकज कुमार व रोहित ठाकुर ने बताया कि यह प्रतियोगिता पांच दिन चलेगी जिसमें 20 टीमें भाग लेंगी।

उन्होंने कहा कि मैच पांच-पांच ओवर के होंगे। फाइनल में विजेता टीम को 11 हजार रुपए व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 7100 रुपए व ट्राफी दी जाएगी।

मुख्यातिथि कवि ठाकुर ने आयोजकों की इस प्रतियोगिता को करवाने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से मानसिक व शारीरिक विकास होता है।

उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लें तथा खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए। उन्होंने आयोजकों को अपनी तरफ से 11 हजार रुपए की नकद राशि बतौर प्रोत्साहन दी।

मुख्यातिथि कवि ठाकुर को आयोजकों द्वारा शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...