कोटला – स्वयंम
पठानकोट-मंडी फोरलेन के किनारे भेड़खड्ड से सिहुंणी फेस-1बी में गावर पठानकोट मंडी हाइवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश नैयर व मानव संसाधन विभाग के मैनेजर सुभाष सिंह के नेतृत्व में रविवार को शीशम के सौ से ज्यादा पौधे रोपित किए गए।
प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश नैयर व मानव संसाधन विभाग के मैनेजर सुभाष सिंह ने बताया कि आगे भी पौधारोपण का कार्यक्रम जारी रहेगा। इस मौके पर आजाद इंजीनियर टीम के लीडर सतीश कौल सहित काफी लोग मौजूद रहे।