कोटला- स्वयम
कोटला क्षेत्र और पंचायत नियांगल से संबंध रखने वाले युवा पहाड़ी लोक गायक गुजरो फेम राज़ जैरी (ज़रयाल) का एक और नया गाना “रामा नाटी” शक्तिपीठ बगलामुखी मंदिर कोटला में रिलीज किया गया है।
गायक राज जैरी में बगलामुखी मन्दिर में हवन यज्ञ के साथ भगवती का आशीर्वाद लिया और मंदिर के पुजारी असीम व रोहित कुमार राइट फॉउंडेशन काँगड़ा इकाई अध्यक्ष के द्वारा रिलीज किया ।
यह गाना पारम्परिक गाथा रावण व मंदोदरी की वार्तालाप व लंका में युद्ध का वर्णन किया गया है। इसमें संगीत हिमाचल के जाने माने संगीतकार परमजीत पम्मी ने दिया है और निर्देशन व गायन खुद राज जैरी ने किया है।
राज जैरी के और भी बहुत से गाने हैं, जिन्हें काफी पसंद किया गया है। जिनमें से गुजरो नाटी, सिमरो, चाकरीओ, कांगड़ी झमाकडा, भजन आरतियां दी बेला, सोल्दे द हार, महादेव का साया, चरखा, ड्राइवर बंदे,महादेब का साया और बहुत सारे गाने हैं।
राज जैरी ने दो पहाड़ी शॉर्ट फिल्म माया और छलेडा मे भी अभिनय किया तथा हाल ही में रिलीज हुआ गाना कुकू कोहेला गाना भ लोगों ने काफी प्रसन्द किया है।
गाने के रिलीज के मौके पर राज जैरी ने बताया कि गाने को यूट्यूब चैनल पहाड़ी स्टार प्रॉडक्शन पर रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके बहुत से गानों को जनता काफी पसंद कर रही है, इससे पहले भी राज जैरी के कई गाने रिलीज हुए हैं, जिसमें जनता ने उन्हें प्यार दिया है।
उन्होंने डांस कोरियोग्राफर ब्रेब वरियाम,अजय भारद्वाज दीपू ठाकुर, अभि वशिष्ट,रजनी गर्ग,नीता कुम्भ,स्मृति, काजल ,अवंतिका,बॉबी व एस एल जरियाल,केवल कपूर हरवंश कौशल का आभार जताया।