गाड़ी में लाँग ड्राइव का मजा ले रहे नाग देवता, गाड़ी चलने पर इंजन से सिर निकालकर देते हैं दर्शन

--Advertisement--

व्यूरो रिपोर्ट

सांप का नाम सुनते ही एक अजीब सी कंपन होने लगती है। कोई इतना ही कह दे कि इस रास्ते से सांप गुजरा है, तो कुछ समय के लिए लोग उस रास्ते से गुजरने से ही कतराते हैं। लेकिन हमीरपुर में एक परिवार ऐसा भी है, जो गाड़ी में सांप के साथ कई किलोमीटर सफर तय करके आ गया। जबकि परिवार के सदस्यों को पता है कि गाड़ी में नागराज कुंडली मारे बैठे हैं। दरअसल परिवार के सदस्यों ने सांप को निकालने के काफी प्रयास किए यहां तक की सपेरे भी बुलाए लेकिन वह बाहर निकलने को तैयार नहीं। किस्सा शहर के ढटवालिया परिवार का है।

परिवार के बेटे विशाल जो कि पेशे से शिक्षक हैं वे कहीं जा रहे थे तो उन्होंने गाड़ी के आगे इंजन से बाहर सांप को झांकते हुए देखा। उन्होंने एक दम से ब्रेक लगाई तो सांप ने सिर अंदर कर लिया। मेकेनिक बुलाकर गाड़ी का अगला हिस्सा खोला गया, लेकिन सांप नहीं मिल पाया। सबको लगा कि नागराज चले गए। लेकिन यह क्या कुछ दिन बाद जब परिवार के सभी सदस्य मंडी की ओर लाँग ड्राइव पर जा रहे थे रास्ते में उन्हें फिर नागराज इंजन से बाहर जीभ निकाले हुए दिखाई दिए।

उन्होंने गाड़ी को भीड़भाड़ वाले इलाके में रोकने के बजाए जंगल में रोका ताकि कहीं लोग सांप को नुकसान न पहुंचाए। वहां सपेरे बुलाए गए, लेकिन नागराज का पता नहीं लगा कि वे कहां चले गए। वापसी में घर आकर वोनट उठाया जो वे फिर वहीं पाए गए।

इस बारे में जब उनसे बात की गई तो उनका कहना था कि कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी का इस्तेमाल तो करना पड़ता है। सांप आगे वाले हिस्से में है इसलिए इस बात की संतुष्टि है कि पीछे नहीं आएगा। यदि फिर दिखा तो वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट से संपर्क करेंगे

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...