गाड़ी में डलवाया डीजल आधे से ज्यादा निकला पानी

--Advertisement--

गाड़ी में डलवाया डीजल आधे से ज्यादा निकला पानी, हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन ने पंप में किया हंगामा, पंप को सील करने की मांग।

चुवाड़ी – अंशुमन शर्मा 

हिमाचल प्रदेश कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारी चंबा में चुनाव संपन्न कराने के उपरान्त जब अपने नीजि वाहन से धर्मशाला जा रहे थे। जब वह चुवाड़ी शुक्ला पैट्रोल पंप पंहुचे तो उन्होंन गाड़ी ने एचपी 33 एफ 2139 में तीन हजार का 35 लीटर डीजल डाला तो उनकी एकस्यूवी 500 वहीं खडी हो गए।

जब उन्होंन गाड़ी को स्टार्ट करना चाहा तो उनकी गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो उन्होंन पंप मालिक से इस बारे में बात करनी चाही तो पंप मालिक ने उन्हें बताया कि बरसात का समय है टैंक में पानी चला गया है।

जिस कारण एक मशीन बंद रखी है। पंप कर्मचारी ने गलती से उस मशीन से डीजल डाल दिया है।आपकी गाड़ी से डीजल निकलवा कर ठीक कर दिया जाएगा।

एचआरटीसी हिमाचल प्रदेश कंडक्टर यूनियन के पदाधिकारी महासचिव दिपेंदर कुमार, वरिष्ठ उपप्रधान नवीन ठाकुर, संजीव कुमार, दिनेश कुमार, इश्वर नेगी, ने पंप मालिक पर आरोप लगाया है कि हमने पैहले दूसरी मशीन पर गाड़ी लगाई तो पंप पर कर्मचारी ने दूसरी मशीन पर गाड़ी लगा कर उसमें 35 लीटर डीजल डाला और गाड़ी पैट्रोल पंप ही खडी हो गई।

अगर गाड़ी कुछ दूर और चलती तो शायद इस गडबड झाले का पता नहीं चलता। जब उन्होने डीजल का सैंपल लिया तो एक लीटर डीजल में ढाई सौ मिलीमीटर पानी निकला तो उन्होंन इसकी सूचना पुलिस विभाग व खाद्य आपूर्ति विभाग से की।

मौके पर पुलिस विभाग व खाद्य आपूर्ति विभाग ने डीजल का सैंपल भर कर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

खाद्य अपूर्ति विभाग से निरिक्षक रणवीर सिंह ने डीजल के सैंपल भर कर इंडियन आयल कार्पोरेशन के भेजे जा रहे हैं।

शुक्ला पैट्रोल पंप के प्रबंधक प्रताप शुक्ला ने बताया कि बरसात के कारण एक टैंक में पानी भर गया था।उस मशीन को बंद रखा था। परंतु गलती से कर्मचारी ने गाड़ी में डीजल डाल दिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...