पठानकोट,15मार्च,भूपिंद्र सिंह राजू:-
हिमाचल प्रदेश के क्षेत्र में गांव बेली महानता में 23वा विशाल भंडारा गांव की युवा कमेटी द्वारा करवाया गया । इस मौके पर बेली महानता के युवा कमेटी के प्रधान सोनू ने जानकारी देते हुए कहा की बाबा बखारी शाह की हमारे गांव में जगह है और बाबा बखारी के नाम पर हर वर्ष गांव वालों के सहयोग से और युवाओं के द्वारा यह भंडारा करवाया जाता हैं.
यह भंडारा बेली महानता युवा क्लब द्वारा 23 वा भंडारा करवाया गया है और हम आगे भी लोगों के सहयोग से भंडारा करवाते रहेंगे। गांव वासियों ने बाबाजी का लंगर पूरी श्रद्धा भाव से ग्रहण किया और यह लंका बाबा जी के आशीर्वाद से शाम तक चलता रहा।
इस मौके पर क्लब के सदस्य श्यामलाल ,नरेंद्र पाल ,सतीश कुमार, मोहित राज गोत्र, अनूप लाल ,प्रवीण कुमार, विकी, आकाशदीप ,जोगिंदर देवी वार्ड मेंबर बेली म्हंता ,गुलशन सुरेंदर, बेली महंता भूतपूर्व प्रधान अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.