डलहौजी/चम्बा – भूषण गुरूंग
महात्मा गांधी जयंती और स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत डलहौजी नगर परिषद और हिलदारी डलहौजी ने वार्ड नं. 3 (पोस्ट ऑफिस के पास) में मेगा सफाई अभियान का आयोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को जन-जन तक पहुँचाना और कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
इस अभियान में नगर परिषद अध्यक्ष रानी शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव पठानिया और वार्ड नं. 3 की पार्षद रेनू बाला ने विशेष सहयोग दिया। डलहौजी के लगभग 30 युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने इस सफाई अभियान में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिसके तहत लगभग 200 किलोग्राम कचरा एकत्र किया गया।
कार्यक्रम के दौरान, आयोजनकर्ता सहिल पम्मा ने स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की महत्ता पर जोर देते हुए नागरिकों से अपील की कि वे कचरे का सही विभाजन करें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग दें।
उन्होंने कहा, “शहर की स्वच्छता और सुंदरता हम सभी की जिम्मेदारी है, हमें कचरा सही ढंग से प्रबंधित करना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखना चाहिए।”
डलहौजी की यह पहल न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रही, बल्कि महात्मा गांधी के आदर्शों को भी पुनः जीवंत किया।
इस तरह के प्रयास से शहर की स्वच्छता को बनाए रखना और हर नागरिक का इसमें योगदान सुनिश्चित करना संभव हो सकेगा।