गहरी खाई में गिरी बोलेरो, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
हिमखबर – व्यूरो रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में निचार खंड के छोटा कंबा संपर्क सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक बोलेरो कैंपर गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, बोलेरो कैंपर चौरा से घरशु की ओर सामान लेकर जा रही थी। छोटा कंबा पहुंचने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में 24 वर्षीय संजीव कुमार निवासी गांव, घरशु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अभिषेक निवासी गांव नाथपा जिला किन्नौर और रमेश निवासी कुल्लू गंभीर रुप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से निकालकर रामपुर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।