चम्बा- भूषण गुरुंग
जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर विधानसभा के अंतर्गत आते गैहरा-जौवा सड़क में नाला के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 1 की मौत जबकि 2 व्यक्ति घायल हुए हैं। घायलों में से एक को टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है जबकि एक चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन है।
मिली जानकारी के अनुसार, कल देर रात एचपी 48 बी-2706 नम्बर की गाड़ी जौवा सड़क में नाला के समीप निर्माणाधीन सड़क पर दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि चालक विपन कुमार, पुत्र भूटिया राम, निवासी सुलिया, वाहन मालिक बचन सिंह, पुत्र ज्ञान चंद, निवासी नेरी पोस्ट ऑफिस गैहरा और मदन, पुत्र बलदेव राम, निवासी जौवा, पोस्ट ऑफिस गैहरा, के साथ गांव की ओर जा रहा था।
जब वे नाले के पास पहुंचे तो चालक विपन कुमार ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। जिससे कार करीब 100 मीटर की दूरी पर खाई में गिर गिरी। हादसे में चालक विपन कुमार, बचन सिंह और मदन कुमार घायल हो गए। चंबा में इलाज के बाद विपन कुमार व बचन सिंह को टांडा अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही चालक विपन कुमार की मौत हो गई ।
डीएसपी अभिमन्यु ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। एक घायल मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचाराधीन है और एक को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज चंबा में करवाया जा रहा है।