गुरदासपुर:भूपिंद्र सिंह राजू
पेट में पल रही लड़की को गर्भपात करवाकर मारने से इंकार करने वाली पत्नी को उसके पति ने जलाकर मार डाला। सीमापार सूत्रों के अनुसार मृतका फरजाना खान का निकाह लगभग एक साल पहले गुज्जर खान कस्बा निवासी रहमत अली से हुआ था। फरजाना के गर्भवती होने पर उसने जब जांच करवाई तो उसके पेट में पल रहा बच्चा लड़की पाया गया।
आरोपी रहमत अली नहीं चाहता था कि उसके घर बेटी जन्म ले इसलिए वह उसका गर्भपात करवाना चाहता था परंतु फरजाना इसके लिए तैयार नहीं थी। इसको लेकर देर रात रहमत अली ने सोते समय पैट्रोल छिड़क कर उसे आग लगा दी और शोर मचा दिया कि फरजाना ने अपने आपको आग लगा ली है।
आसपास के लोगों ने फरजाना को अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। फरजाना की मां शहीन बीबी की शिकायत पर रहमत अली के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।