फतेहपुर – अनिल शर्मा
गणेश चतुर्थी के अवसर पर जिले में भक्तिमय कार्यक्रम चल रहे है। इसके तहत देवी जागरण और आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की जा रही हैं। जिसमें श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ रहा है।
फतेहपुर विधानसभा की पंचायत बतराहन के वार्ड हाड़ा बांसा द मोड़ करतार शुन्ना के घर आयोजित गणेश महोत्सव में आज ज्वाली विधानसभा से सम्बंध रखने बाले व्यवसाई मनु शर्मा ने शिरकत की इसी के साथ प्रिंस म्यूजिकल ग्रुप पठानकोट पंजाब के कलाकारों ने गणपति बप्पा के गीतों से मौजूद श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
जैसे ही देवा रे देवा गणपति देवा गीत से देवी जागरण की शुरुआत की वैसे ही महोत्सव में आए भक्तगण गीतों की धुन पर थिरकने लगे। गणेश महोत्सव में मौजूद श्रद्धालु मंच पर नाचकर गजानन को मनाने में लगे हुए थे। शिव तांडव के कार्यक्रम को भव्य मनाने के लिए भक्त रातभर गणपति बप्पा के भजनों में थिरकते रहे।
इस दौरान आयोजक करतार शुन्ना आदि मौजूद रहे। वहीं के बांसा द मोड़ में आयोजित 12 वां गणेश महोत्सव में बुधवार रात को पंडाल को फूलों से श्रृंगार कराया गया। गणेश भगवान व शिव तांडव की आकर्षक झांकी सजाई गई।
इस दौरान बाहर से आए कलाकारों ने मां की भेंट प्रस्तुत की। कलाकारों ने देवी गीतों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कलाकारों ने मयूर नृत्य, शिव तांडव आदि एक से बढ़कर एक झांकियों का प्रदर्शन किया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर समिति सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा, बतराहन पंचायत उपप्रधान रमेश धीमान अजय मनकोटिया, अभय, वंश, अभी, अक्षय, रिंकू, अबु, उदय, हर्ष मनकोटिया, रोहित, विजय आदि मौजूद रहे।

