हिमखबर डेस्क
कहते हैं, “शौक बड़ी चीज होती है”, और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के संजीव कुमार बनारसी ने इसे सच कर दिखाया है।
संजीव ने महज 1 लाख रुपये की स्कूटी के लिए 14 लाख रुपये का वीआईपी वाहन नंबर (HP 21C-0001) खरीदकर सभी को चौंका दिया है।
यह नंबर उन्होंने बड़सर एसडीएम कार्यालय से प्राप्त किया और अब यह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
हमीरपुर के स्थानीय कारोबारी संजीव बनारसी को यूनिक और विशेष वाहन नंबरों का शौक है। उन्होंने कहा, “मुझे खास नंबरों से हमेशा से लगाव रहा है। जब शौक की बात हो, तो कीमत कोई मायने नहीं रखती।”
परिवहन विभाग की ओर से यह नंबर हिमाचल प्रदेश की ऑनलाइन नीलामी प्रक्रिया के तहत जारी किया गया। इस बार की नीलामी में केवल दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एक सोलन जिले से और दूसरे संजीव बनारसी।
सोलन निवासी प्रतिभागी ने 13.5 लाख रुपये की बोली लगाई, जबकि संजीव ने 14 लाख रुपये की उच्चतम बोली लगाकर यह नंबर अपने नाम किया।
परिवहन विभाग के अनुसार, यह अब तक हिमाचल प्रदेश में टू-व्हीलर के लिए खरीदा गया सबसे महंगा वीआईपी नंबर है। पूरी राशि राज्य सरकार के राजस्व खाते में जमा कर दी गई है, जिससे बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के सरकार को 14 लाख रुपये की आमदनी हुई है।
संजीव ने यह नंबर अपनी नई स्कूटी पर लगाने के लिए खरीदा है। उनका कहना है कि वह लंबे समय से इस नंबर का इंतजार कर रहे थे, और जैसे ही नीलामी की सूचना मिली, उन्होंने भाग लेने का फैसला कर लिया और नंबर खरीद लिया।