ऊना- अमित शर्मा
नगर पंचायत गगरेट के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सुबह साढ़े आठ बजे के करीब टाइलों से भरा एक ट्रक पाठशाला के प्रांगण में गिर गया। इसकी चपेट में आई स्कूल की एक छात्रा को गंभीर हालत में बाहर निकाल लिया गया। राहत एवं बचाव कार्य में जुटे प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रा को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। हादसे में छात्रा की दोनों टांगों में गहरी चोट आई है। अंदेशा जताया गया है कि ट्रक के नीचे एक और छात्र या शख्स दबा हो सकता है।
टाइलों का पूरा कचरा हटने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि इसकी जद में कोई और आया या नहीं। गगरेट ट्रैफिक इंचार्ज रमेश चंद ने हादसे की जगह ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस तैनात कर दी है। ट्रक चालक टाइल लेकर कहां जा रहा था और यह हादसा कैसे हुआ यह अभी ट्रक चालक के ब्यान के बाद हो साफ हो पाएगा।
ट्रक को हटाने के हाइड्रा मशीन मौके पर पहुंच गई और अब ट्रक को हटा कर पूरी स्थिति साफ होगी कि इसकी चपेट में कोई अन्य राहगीर या छात्र तो नहीं आया है। गगरेट बाज़ार के होशियारपुर मार्ग पर स्थित इस जगह पर पहले भी अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना में ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है। घटना स्थल पर गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर सहित अधिकारी मौजूद हैं। अभी ट्रक का मलबा हटाने का कार्य जारी है।