पठानकोट – भूपेंद्र सिंह राजू
शारीरिक शिक्षा और खेल आदिकाल से ही मानव जीवन का अंग रहा है। खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है। कोरोना महामारी ने जहां हर क्षेत्र को प्रभावित किया है, वहीं स्कूली खेलें भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।
पंजाब सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब – खेल शाखा द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करने के लिए, रिशमां देवी बीपीईओ नरोट जयमल सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक के विभिन्न खेल क्षेत्रों के संयोजकों और सह-संयोजकों की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें सर्वसम्मति से ब्लाक खेल समिति का चयन किया गया। इस मौके पर बीपीईओ रिशमां देवी ने बताया कि एक सितंबर से ब्लाक स्तरीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक स्कूल को इन खेल प्रतियोगिताओं में से दो खेलों में भाग लेना आवश्यक है। खेलों के नियम खेल नीति 2021 के अनुसार होंगे। अंडर 14 खिलाड़ियों का जन्म 2009 के बाद होना चाहिए।
बीपीईओ रिशमां देवी प्रशासनिक अध्यक्ष, बीएसओ स्पोर्ट्स गुरशरणजीत कौर प्रशासनिक सचिव, सरबजीत कौर सीएचटी तारागढ़, पवन कुमार सीएचटी कथलौर लड़के, नरिंदर कुमार ईटीटी सरकारी प्राइमरी स्कूल सर्फचक, संजीव कुमार ईटीटी सरकारी प्राइमरी स्कूल महुलदीनपुर, ममता सैनी ईटीटी बकनौर, अनुराधा ईटीटी सहोवड़ा कलां को सदस्य चुना गया है।