रेहलू/ शाहपुर, नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ती रेहलू पंचायत के वार्ड नं 8 से वार्ड पंच के उम्मीदवार रवि कुमार (बॉबी) ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए आज ठम्वा में युवाओं को क्रिकेट किट भेंट की।
हिमखबर से बात करते हुऐ रवि कुमार (बॉबी) ने बताया कि आजकल का अधिकतर युवा नशे की चपेट में हैं अगर उन्हें नशे से दूर रखना है तो युवाओं को खेलों से जोड़ना होगा। उन्होंने बताया कि अगर मैं वार्ड पंच का चुनाव जीतता हूं तो युवाओं के लिए खेलो का निरंतर आयोजन करवाउंगा और खेलों को बढ़ावा दूंगा।
इस अवसर पर निखिल राणा, सक्षम धीमान, मोहित राणा, पंकज शर्मा, विनायक शर्मा, निशांत कटोच, रोहित शर्मा, बिपिन चौहान, अभिषेक ठाकुर आदि युवा उपस्तिथि थे।