खेतों में लगी आग थाना सदर की पुरानी इमारत तक पहुंची, 10 गाड़ियां जलकर हुई राख
पठानकोट – भूपेंद्र सिंह राजू
जिला पठानकोट के हल्का भोआ में आज एक बहुत बड़ी घटना घट गई, प्राप्त जानकारी अनुसार जब किसानों द्वारा अपने खेतों में नाड़ को लगाई गई आग थाना सदर की पुरानी इमारत तक पहुंच गई। बता दें कि इस हादसे में माल महिकमे की 10 गाड़ियां जलकर राख हो गईं।
सूत्रों के अनुसार, भोआ हल्के के किसानों ने आज सुबह अपने खेतों में नाड़ जलाने की शुरुआत की तो हवा की दिशा बदलने के कारण, यह आग थाना सदर की पुरानी इमारत की ओर बढ़ने लगी।
आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि उसने इमारत के यार्ड में खड़ी माल महिकमे की 10 गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस हादसे में माल महिकमे को भारी नुकसान हुआ है जिसमें 10 गाड़ियां जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। पुलिस ने आग लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।