टीम सदस्यों ने लिखित में दिया कि उन्होंने नही जलाई टी शर्ट्स।
देहरा- आशीष कुमार
देहरा में बीते दिन कुच्छ असमाजिक तत्वों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की फ़ोटो लगी टी शर्ट्स को आग लगा दी. जिसके बाद कहा गया कि यह सांसद खेल महाकुम्भ देहरा में भाग ले रहे खिलाड़ियों ने लगाई है । लेकिन खिलाड़ियों ने आयोजन समिति के सदस्यों के पास लिखित में दिया कि उन्होंने टी शर्ट्स को आग नही लगाई है.।
टी शर्ट्स को आग लगने बाले व्यक्ति किसी भी टीम का हिस्सा नही है. ढलियारा टीम के कप्तान हर्ष व हरिपुर टीम के कप्तान राहुल ने कहा कि हम दो दो मैच जीत कर टूर्नामेंट के इस स्तर पर पहुंचे है तथा इससे पहले हमने ढलियारा व गुलेर की टीम के साथ फर्स्ट व सेकिंड पोज़िशन के लिए मैच खेले थे.
युवाओँ ने अनुराग ठाकुर जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि वह माननीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के आभारी है कि उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को इतना अच्छा प्लेटफार्म दिया।
इस पर बात करते हुए आयोजन समिति के सयोजक जगदीप डडवाल ने कहा कि सारे खेल नियमों के हिसाब से हो रहे है.
आयोजन समिति के सह सयोजक डॉ सुकृत सागर ने कहा कि अनुराग ठाकुर जी की तस्वीर लगी टी शर्ट्स को जलाना दुर्भग्यपूर्ण है और फिर यह कहना कि यह खिलाड़ियों ने जलाई है और भी दुर्भग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा की सांसद खेल महाकुम्भ अनुराग ठाकुर की शानदार पहल है तथा गांवों में छुपी प्रतिभाओं को शीर्ष स्थान पर ले जाने के लिए बहुत ही लाभकारी प्लेटफार्म है और यह प्रयास अंततः राष्ट्र निर्माण में अपनी शानदार भूमिका निभाएगा.
डॉ सुकृत ने कहा कि जिन लोगों ने युवा खिलाड़ियों की आड़ में टी शर्ट्स को आग लगाई है। उन्होंने किसके कहने पर ऐसा किया और क्यों किया यह सारी जानकारी तथ्यों सहित कमेटी के पास आ गई है ।जिसको समय आने पर सबके समक्ष रखा जाएगा.
फिलहाल हम सभी का ध्यान अनुराग ठाकुर जी के प्रयास को सफल बना कर गांव से युवा प्रतिभाओं को आगे लाने पर है. समय आने पर इन साजिशकर्ताओं को जबाब दे दिया जाएगा।