व्यूरो रिपोर्ट
थाना श्रीरेणुकाजी के अंतर्गत पनियाली चकनाला के पास एक टिप्पर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें एक व्यक्ति मौजूद था, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। टिपर पर टेंपरेरी नंबर अंकित है। जानकारी अनुसार विनोद कुमार गांव लाना मछेर उम्र 24 वर्ष बताई गई है, जिसकी मौत हो गई है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और सिविल अस्पताल ददाहू में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। तहसीलदार ददाहू की तरफ से फौरी राहत के तौर पर 30 हजार मृतक के परिवार को दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।