खबर का असर :धराशायी हुए चेक डैम की खबर चलते ही मौका पर पहुंचे मुख्य अरण्यपाल।
नूरपुर – व्युरो
हिमाचल प्रदेश का लोकप्रिय चैनल बना जनता की आवाज। ठेकेदार द्वारा बनाया गया चैक डैम एक बारिश नहीं सहन कर पाया नामक शीर्षक से चली खबर का असर देखने को मिला। खबर चलते ही मौका पर मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डी आर कौशल पहुँचे।
गौरतलब हो कि विधानसभा नूरपुर के गांव गलोड़ में बन रहे चेक डैम के धराशायी हो गया था। पिछले कुछ दिन पहले हल्की बारिश को लेकर 2 चैक डैम धराशायी हो गए थे जबकि एक चेक डेम गांव गलोड़ में और दूसरा चेक डेम बासा समलेटिया में ठेकेदार द्वारा बनाया गया था ।
वंही स्थानीय लोगो ने ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे । विभागीय ठेकेदारों द्वारा बनाये जा रहे इन चेक डेमो की कीमत लगभग 7 लाख बताई जा रही है ।
वंही मौके का जायजा लेने पहुंचे बन विभाग अधिकारी डीएफओ नूरपुर और मुख्य अरण्यपाल डीआर कौशल ने बताया कि विभागीय ठेकेदारों से पूछताछ की जाएगी और उचित विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी !