पन्धु में फेंकी दवाइयों को किया गया एकत्रित
शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर-लंज माँर्ग पन्धु पर सड़क किनारे एक्सपायरी दवाइयों की पड़ी हुई इंजेक्शन व ट्यूबस टेबलेट मिलने का समाचार जैसे ही ‘हिमख़बर’ में चला तो स्वास्थ्य विभाग एकदम से हरकत में आया।
ड्रग इंस्पेक्टर धर्मशाला मीनाक्षी जसवाल ने पन्धु में पहुंचकर नाले में फैंकी गई सरकारी दवाइयों की खेप को देखा तथा इसकी रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान दवाइयों के अलावा इंजेक्शन भी पाए गए जोकि एक्सपायरी होने के बाद काफी खतरनाक हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी जसवाल ने बताया कि हमने फैंकी गई एक्सपायरी दवाइयों की रिपोर्ट तैयार कर ली है जिसे उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा।
उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार जो भी आगामी कार्रवाई के निर्देश होंगे, उन्हें अमल में लाया जाएगा। साथ ही सभी दवाइयों को एकत्रित कर लिया गया है।