
उपमंडल फतेहपुर की पंचायत हटली के गांव खतरेहर के जंगल में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई जिसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान के पति ने तुरंत अग्निशमन विभाग फतेहपुर चौकी को दी ,जिस पर विभाग की टीम तुरंत गोतम लाल (प्रशामक) के नेतृत्व में छोटा अग्निशमन वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंची। जानकारी देते हुए गोतम लाल ने बताया कि सुबह उन्हें करीब ग्यारह बजे आग लगने की सूचना मिली , जिस पर वह तुरंत करवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे जिसके उपरांत स्थानीय लोगों और वन विभाग की टीम के सहयोग से आग पर काबू पाया गया
